Sunday, July 31, 2005

प्रेमचंद साब का जन्मदिन

एक महान लेखक या कहें कि एक आम आदमी के रोजमर्रा की जिन्दगी से हमेशा मुखातिब रहने वाले प्रेमचंद जी को फिर से याद कर रहे हैं हम--- उनके १२५वें जन्मदिन पर। मुझे लगता है कि उनकी कहानियाँ ऐसी कहानियाँ हैं जो एक सामान्य आदमी आसानी से समझ सकता है। बचपन से याद है कि हम कर्मभूमि, निर्मला देखा करते थे। छोटे थे हम लोग, फिर भी रात ८॰४० के समाचार के बाद इंतजार रहता था। वो भी क्या दिन थे। इसका श्रेय प्रेमचंद जी को ही जाता है। शायद सारे धारावाहिक ही मध्यम परिवारों पर केन्द्रित थे--- न कि आज की तरह, समझ नहीं आता कि आखिर आज के सारे कथित औपेरा किस के लिये बने हैं?

No comments: